11 कंटेनमेंट जोन का निर्माण, लगाया गया कर्फ्यू
कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद अनुमंडल दंडाधिकारी श्री सुरेन्द्र कुमार ने पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।
उन्होंने रिवर आर्क अपार्टमेंट नियर टीवीएस शोरूम तपोवन कॉलोनी, हटिया काली मंदिर रोड नियर शिवचरण गोयल चोकर दुकान हीरापुर, कस्तूरबा रोड नियर होटल कुबेर, मालती अपार्टमेंट नियर काली मंदिर बेकारबांध रोड, स्मृति सिंफनी टावर भदानी नर्सिग होम रोड धैया, सीपी सिंह एनक्लेव ए ब्लॉक पंडित क्लिनिक रोड, कोयला नगर रोड नियर कोयला नगर तालाब, वासुदेव हेरिटेज मनोरम नगर हीरापुर, पंडित क्लिनिक रोड सुशीला अपार्टमेंट, पीके दत्ता भवन हाउसिंग कॉलोनी रोड, गोल्डन टयूलिप अपार्टमेंट नियर एमपी हार्ट सेंटर चंचनी कॉलोनी में पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।