11 वर्ष की बच्ची, 60 वर्ष के बुजुर्ग सहित 38 ने कोरोना को हराया
कोविड – 19 अस्पताल से 22, डीसीएचसी से 16 हुए डिस्चार्ज
बृहस्पतिवार की संध्या एक 11 वर्ष की बच्ची, एक 60 वर्ष के बुजुर्ग सहित 38 लोगों ने कोरोना को मात दी।
इस संबंध में उपायुक्त श्री उमा शंकर सिंह ने बताया कि कोरोनावयरस से जंग जीतने वालों में एक 11 वर्ष की बच्ची, एक 60 वर्ष के बुजुर्ग सहित 38 लोग स्वस्थ हो गए। कोविड-19 अस्पताल (सेंट्रल अस्पताल) से 22 तथा पीएमसीएच स्थित डेडिकेटिड कॉविड हेल्थ सेंटर (डीसीएचसी) से उपचार के बाद
16 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो गए। सभी को 14 दिनों के होम कोरेंटिन के लिए उनके घर भेज दिया है।
अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद सभी को हेल्थ किट प्रदान की गई। कोविड 19 अस्पताल के नोडल पदाधिकारी डॉ आलोक विश्वकर्मा, डॉ राजेश कुमार ने सभी को घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनने, शारीरिक दूरी का पालन करने तथा नियमित रूप से दवाइयां एवं पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी।