11 से 17 वर्ष के बच्चों को भी मुफ्त वैक्सीनेशन स्कूल परिसर में ही देने को लेकर पत्र एवं ईमेल
मनीष रंजन की रिपोर्ट
भारत सरकार ने 11 से 17 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण को मंजूरी नहीं दी है पर बच्चों पर ट्रायल अंतिम दौर में है।ऐसे में निकट एक दो महीने में टीकाकरण के शुरू होने की उम्मीद है। ऐसे में धनबाद के सामाजिक कार्यकर्त्ता एवं कई सामाजिक संगठन के पदाधिकारी कुमार मधुरेंद्र सिंह ने झारखंड के टीकाकरण इंचार्ज श्री उमाशंकर सिंह जी को पत्र लिखकर ईमेल कर सुझाव दिए हैं कि सभी बच्चों को स्कूल में मुफ्त वैक्सीन लगायी जाये। स्कूल कोई अतिरिक्त चार्ज ना करें क्योंकि कोरोनावायरस काल में कोई भी अभिभावक रूपए देने में सक्षम नहीं है।
उन्होंने पत्र की प्रति देश के प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, झारखंड, स्वास्थ्य मंत्री, झारखंड, प्रधान सचिव सह अपर मुख्य सचिव,स्वास्थ्य विभाग झारखंड, उपायुक्त, धनबाद,
सिविल सर्जन,धनबाद, उपविकास आयुक्त, धनबाद, जिला आरसीएचओ,डाक्टर श्री विकास राणा, सचिव शिक्षा विभाग, झारखंड सरकार,जिला शिक्षा पदाधिकारी, धनबाद एवं जिला शिक्षा अधीक्षक,धनबाद को भी दी है।