12 दिसंबर तक मुखियाओं को देना होगा शत प्रतिशत शौचालय निर्माण एवं उपयोगिता प्रमाण पत्र
प्रमाण पत्र नहीं देने पर होगी एफआइआर दर्ज
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत उपायुक्त श्री उमा शंकर सिंह के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त श्री दशरथ चंद्र दास सह नोडल पदाधिकारी, स्वच्छ भारत मिशन धनबाद, ने गोविंदपुर प्रखंड के शहराज, कर्माटांड़ महुबनी 1 एवं महुबनी 2, जयनगर, तिलावनी मरीचो, गौड़तोप्पा तथा निरसा प्रखंड के मदनपुर, सोनबाद, बेलकुप्पा, निरसा साउथ भागाबांध पंचायत के मुखियाओं पर एफआइआर करने का निर्देश दिया है।
उप विकास आयुक्त ने समीक्षात्मक बैठक के उपरांत उपर्युक्त मुखियाओं को 12 दिसंबर तक शत प्रतिशत शौचालय निर्माण एवं उपयोगिता प्रमाण पत्र समर्पित करने का अंतिम अवसर देते हुए संबंधित प्रखंड के कनीय अभियंता को निर्देश दिया कि उक्त तिथि के बाद यदि इन पंचायत के मुखियाओं का उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा नहीं होता है तो ऐसी स्थिति में इन मुखिया ऊपर एफआइआर दर्ज किया जाए।
इस कार्य हेतु उप विकास आयुक्त के द्वारा आदेश भी निर्गत किया गया है।