1270 लोगों की जांच में 0.2% मिले पॉजिटिव
स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव
उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री उमा शंकर सिंह के निर्देश पर आज 10 संवेदनशील क्षेत्रों में स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव के तहत 1270 लोगों की जांच की गई। जांच के क्रम चिरकुंडा चेक पोस्ट में 321 लोगों की जांच में 2 (0.2%) पॉजिटिव मिले।
केसी गर्ल्स स्कूल 24, डीएवी पाथरडीह 44, भूतगढ़िया 63, कोल्हार 20, कटानिया 32, पंचायत भवन निरसा दक्षिण 53, एनएच-2 चेक पोस्ट पर 605, सालुकचपड़ा 100 तथा राजस्थानी धर्मशाला कतरास में 8 लोगों की जांच में सभी नेगेटिव मिले।