13 क्षेत्र हुए कंटेनमेंट एवं बफर जोन से मुुुुक्त

0

अपर समाहर्ता सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री श्याम नारायण राम ने 13 क्षेत्र को कंटेनमेंट एवं बफर जोन मुक्त करने का आदेश दिया है।

उन्होंने धनबाद में भिस्तीपाड़ा एचई स्कूल रोड नियर बजरंगबली मंदिर, भूली क्वाटर नियर पानी टंकी, गणपति अपार्टमेंट शास्त्री नगर ईस्ट, हीरक रोड नियर बजरंगबली ट्रैक्टर शोरूम, मुरली नगर नियर दुलारी सदन, नियर धनसर थाना, कोऑपरेटिव कॉलोनी नियर लिटिल स्कूल नूतनडीह, पुलिस लाइन प्रेमचंद नगर रोड नियर प्रायमरी स्कूल, माडा कॉलोनी नियर शिव शक्ति मंदिर, रिफ्यूजी कॉलोनी नियर पैट्रोल पंप मनाईटांड, झरिया में सोखरा कुल्ही नियर काली मंदिर भौंरा, महतो बस्ती नियर संतोषी मंदिर भौंरा, तोपचांची में सिक लाइन रेलवे क्वाटर को कंटेनमेंट एवं बफर जोन मुक्त करने का आदेश दिया है।

अपर समाहर्ता ने कहा कि इन कंटेनमेंट जोन के कोरोना संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ होकर 14 दिन के होम कोरेंटिन में अपने घर चले गए हैं। वर्तमान में इन क्षेत्रों में कोई भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं है।

कोविड-19 नियमावली के शासनादेशानुसार यदि कंटेनमेंट जोन में 14 दिवस तक कोई केस पॉजिटिव नहीं मिलता है तो उस कंटेनमेंट एवं बफर जोन को मुक्त किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *