14 क्षेत्र हुए कंटेनमेंट एवं बफर जोन से मुक्त
उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री उमा शंकर सिंह ने 14 क्षेत्र को कंटेनमेंट एवं बफर जोन मुक्त करने का आदेश दिया है।
ये क्षेत्र हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन से मुक्त
वार्ड 22 – मोती नगर रोड, नियर मां तारा अपार्टमेंट, वार्ड 29 – बरमसिया रेलवे क्वाटर, वार्ड 18 – इस्लामपुर, पांडरपाला, वार्ड 21 – धीरेंद्र पुरम कॉलोनी के अंदर, वार्ड 32 – ओजोन एग्जॉटिका अपार्टमेंट, बैंक मोड़, वार्ड 32 – खेतान भवन, मारवाड़ी युवा मंच रोड, वार्ड 32 – दुर्गा मंदिर रोड, मटकुरिया, पेट्रोल पंप के पास, वार्ड 26 – सांवरिया रेसिडेंस, हरि मंदिर रोड के पास, वार्ड 28 – सावित्री अपार्टमेंट, मनोहर नगर, हाउसिंग कॉलोनी, कलियासोल प्रखंड – सालुकचपड़ा पंचायत, बाघमारा प्रखंड – माटीगढ़ा नंबर 74, बाघमारा प्रखंड – छोटा नगरी, कतरास अंचल – भंडारीडीह, छाताबाद तथा तोपचांची प्रखंड – न्यू कॉलोनी सिक लाइन, गोमो दक्षिण पंचायत।
इस संबंध में उपायुक्त ने कहा कि इन कंटेनमेंट जोन के कोरोना संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ होकर 14 दिन के होम कोरेंटिन में अपने घर चले गए हैं। वर्तमान में इन क्षेत्रों में कोई भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं है।
कोविड-19 नियमावली के शासनादेशानुसार यदि कंटेनमेंट जोन में 14 दिवस तक कोई केस पॉजिटिव नहीं मिलता है तो उस कंटेनमेंट एवं बफर जोन को मुक्त किया जा सकता है। इसलिए इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन से मुक्त करने का आदेश दिया है।