उपायुक्त ने किया मास्क-अप कैम्पेन के तैयारियों की समीक्षा

0

बुधवार को उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद श्री उमाशंकर सिंह की अध्यक्षता में मास्क-अप कैंपेन के तैयारियों की समीक्षा हेतु बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में उपायुक्त ने कहा कि कोरोना संक्रमण के उचित प्रबंधन तथा इसके फैलाव को खत्म करने के लिए सभी के सहयोग से आवश्यक उपाय सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है।

उन्होंने बताया कि मास्क का प्रयोग करने एवं सामाजिक दूरी का पालन करने हेतु भारत सरकार, झारखंड सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा बारंबार सभी नागरिकों को निर्देशित किया गया है। परंतु जिला अंतर्गत विगत दिनों में आमजनों के बीच भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क का प्रयोग न करने एवं सामाजिक दूरी का पालन न करने की सूचना प्राप्त हो रही है जिससे संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ सकता है।

उन्होंने बताया कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद द्वारा कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर की जानकारी को आमजन तक पहुंचाने एवं जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से 8 अप्रैल 2021 से प्रतिदिन प्रातः 8:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक मास्क आफ कैंपेन अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है।

उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान भीड़ भाड़ वाले स्थलों पर फ्लाइंग स्क्वायड की टीम द्वारा बिना मास्क लगाए एवं सामाजिक दूरी का पालन नहीं कर रहे लोगों को जागरूक किया जाएगा। इसके बावजूद भी यदि किसी नागरिक द्वारा इसका अनुपालन नहीं किया जाता है तो उन्हें बस के माध्यम से जैप-3 कैंप स्थित कोविड सेंसीटाईजेशन कैंप में लाया जाएगा।

कैंप में सभी लोगों की अनिवार्य रूप से कोविड जांच कराई जाएगी। तत्पश्चात उन्हें जागरूकता से संबंधित फीचर फिल्म दिखाया जाएगा। सभी व्यक्तियों हेतु कैम्प में जलपान का प्रबंध किया जाएगा। अपराह्न 4 बजे बांड भरवाने के पश्चात सभी को छोड़ा जाएगा।

बैठक में उपायुक्त ने निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया।

बैठक में उपायुक्त श्री उमाशंकर सिंह, जैप-3 के कमांडेंट श्री प्रियदर्शी आलोक, पुलिस अधीक्षक शहरी श्री आर रामकुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री चंदन कुमार, अपर समाहर्ता श्री श्याम नारायण राम, सिविल सर्जन डॉ गोपाल दास, अनुमंडल पदाधिकारी श्री सुरेंद्र कुमार, जिला आपदा प्रबंधक श्री संजय झा, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी सुश्री ईशा खंडेलवाल, आईडीएसपी नोडल डॉक्टर राजकुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *