146 तेजस्विनी क्लस्टर सेंटर पर प्रशिक्षण प्रारंभ
महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के झारखंड महिला विकास समिति द्वारा संचालित तेजस्विनी परियोजना के अंतर्गत धनबाद जिले के आठ परियोजना में 146 तेजस्विनी क्लस्टर सेंटर पर हुमाना पीपल टू पीपल इंडिया के द्वारा प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया।
इसमें हमारा व्यवहार कौशल एवं जुझारू, अधिकार एवं संरक्षण, स्वास्थ्य और पोषण, वित्तीय साक्षरता मॉड्यूल पर प्रशिक्षण दिया जाना है।
इस संबंध में जिला समन्वयक श्री ओम प्रकाश पाठक ने बताया कि प्रथम चरण में “मैं कौन हूं, मेरे सपने, परिस्थितियों का सामना, व्यवहार कौशल” जैसे विषयों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जहां कोविड-19 का दिशानिर्देश का पालन करते हुए जीवन कौशल कराया जा रहा है।
प्रशिक्षण समाप्त होने के पश्चात सभी मास्टर ट्रेनर धनबाद जिले के 1146 क्लब में सामाजिक जागरूकता का कार्य करेंगे। जिसमें सभी क्लब में तेजस्विनी सेनेटरी पैड बैंक, तेजस्विनी पोषण बाड़ी, तेजस्विनी लाइब्रेरी एवं तेजस्विनी ट्यूशन भी कराया जाना है।
उन्होंने बताया तेजस्विनी सेनेटरी पैड बैंक के माध्यम से सभी को कम कीमत पर सेनेटरी पैड उपलब्ध करायगा और उससे 15 से 20 दिन के अंदर पैड दे कर ही भुगतान करना होगा।
तेजस्विनी पोषण बाड़ी सभी किशोरी युवतियों के लिए पोषक साग सब्जी का इंतजाम करेगा। तेजस्विनी लाइब्रेरी जरूरतमंद लोगों को किताब देगी तथा कोरोना काल में जो बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं उन्हें तेजस्विनी टयूशन के माध्यम से क्लब के सदस्य अपने सुबिधा के अनुसार क्लब में पढ़ाएंगे।