15 अतिरिक्त चिकित्सक देंगे कोविड वॉर रूम में योगदान

0

वैश्विक महामारी की दूसरी लहर के फैलाव, रोकथाम, लोगों के बचाव व उचित स्वास्थ्य प्रबंधन के उद्देश्य से उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री उमा शंकर सिंह के निर्देश पर सर्किट हाउस में स्थापित कोविड वॉर रूम में सोमवार, 26 अप्रैल 2021, से 15 अतिरिक्त चिकित्सक योगदान देंगे।

इस संबंध में उपायुक्त ने कहा कि कोरोना महामारी के उचित स्वास्थ्य प्रबंधन के लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद द्वारा डेडिकेटिड कोविड हॉस्पिटल के माध्यम से गंभीर मरीजों का इलाज किया जा रहा है। संक्रमण की रफ्तार में बढ़ोतरी को देखते हुए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद द्वारा उपलब्ध संसाधनों का व्यवहारिक दृष्टिकोण से उपयोग किया जाता है। इसलिए सोमवार, 26 अप्रैल 2021, से 15 अतिरिक्त चिकित्सकों को योगदान देने का निर्देश दिया है।

चिकित्सक जो देंगे योगदान

डॉ संदीप कुमार केडिया, डॉ प्राची सिंह, डॉ मुस्तफा अब्दुल रहीम नून, डॉ सपन कुमार रजक, डॉ सुनीत, डॉ मनीष कुमार, डॉ करण, डॉ रूद्रेश, डॉ धीरज कुमार, डॉ आर एन ठाकुर, डॉ शांति भूषण, डॉ विभास सहाय, डॉ वीपी सोरेन, डॉ आमिर परवेज़, डॉ देवराज चक्रवर्ती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *