15 वर्ष से 18 वर्ष के युवाओं के लिए 3 जनवरी 2022 से वैक्सीनेशन शुरू किया गया है।

0

15 से 18 वर्ष के 2101 युवाओं ने लिया वैक्सिन

वैक्सीनेशन के नोडल पदाधिकारी डॉ विकास कुमार राणा ने बताया कि आज वैक्सीनेशन के प्रथम दिन 15 वर्ष से 18 वर्ष के 2101 युवाओं ने को-वैक्सीन का प्रथम डोज लिया।

गुजराती स्कूल बैंक मोड़ में युवाओं के वैक्सीनेशन सेंटर का माननीय सांसद धनबाद श्री पशुपति नाथ सिंह, सिविल सर्जन डॉ एसके कांत, वैक्सीनेशन के नोडल पदाधिकारी डॉ विकास कुमार राणा ने शुभारंभ किया। गुजराती स्कूल में जाह्नवी नितिन भट्ट ने सबसे पहले वैक्सीन लगवाया। माननीय सांसद ने उन्हें गुलाब फूल भेंट कर शुभकामनाएं दी। सिविल सर्जन ने भी वैक्सीन लगाने वालों युवाओं को गुलाब फूल भेंट किया। साथ ही 28 दिन के बाद पुनः वैक्सीन का दूसरा डोस लेने की सलाह दी।

15 से 18 वर्ष के युवाओं के लिए धनबाद, बाघमारा, बलियापुर, गोविंदपुर, झरिया, निरसा, तोपचांची एवं टुंडी में वैक्सीनेशन की सुविधा प्रदान की गई है।

धनबाद में डीएवी कोयला नगर, गुजराती स्कूल बैंक मोड़, राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर, मिल्लत हाई स्कूल मिल्लत कॉलोनी वासेपुर, प्राणजीवन अकैडमी पुराना स्टेशन गजवाटांड, डीएवी प्लस टू हाई स्कूल पुराना बाजार व सदर अस्पताल।

बाघमारा में एसएस हाई स्कूल, हाई स्कूल बाघमारा। बलियापुर में सीएचसी बलियापुर, हाई स्कूल बलियापुर सिंदरी रोड।

गोविंदपुर में मंदाकिनी हाई स्कूल, गोविंदपुर हाई स्कूल, कस्तूरबा हाई स्कूल बागसुमा। झरिया में राज प्लस टू हाई स्कूल, डीएवी हाई स्कूल पाथरडीह, लायंस पब्लिक स्कूल सिंदरी।

निरसा में हाई स्कूल मुगमा, केवीएस मैथन, कुमारडूबी हाई स्कूल। तोपचांची में टीएपी हाई स्कूल तोपचांची, कस्तूरबा गर्ल्स स्कूल तथा टुंडी में शिबू सोरेन इंटर कॉलेज तथा 10 प्लस टू हाई स्कूल टुंडी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed