15 सितंबर से शुरू होगी वल्नरेबल क्षेत्रों में आरएटी से जांच
मंगलवार, 15 सितंबर से धनबाद नगर निगम में डीएवी हाई स्कूल मोहन बाजार, आरा मोड़, वार्ड 36 के बीसीसीएल मजदूर क्षेत्र तथा हाट बाजार, पुराना बाजार, स्टील गेट, वार्ड 3 में राजस्थानी धर्मशाला पचगढ़ी बाजार, वेस्ट मोदीडीह हरिजन बस्ती। धनबाद अंचल में वार्ड 25, 27, 28 तथा समसिखरा पंचायत, बाघमारा के लुती पहाड़ी, तेलमच्चो, महुदा, पदुगोड़ा, राजगंज, भीमकनाली, महेशपुर 2, बांसजोड़ा, छत्रुटांड, माटीगढ़ा, हरिणा, डुमरा दक्षिण, बहीयारडीह, वार्ड 1, 2, 3 एवं 5। कलियासोल के आसनलिया, आसनलिया (भालबेड), पाथरकुंआ, पतलाबाड़ी, सालुकचापड़ा, बांदा पश्चिम, आंखद्वारा गोराई टोला, आंखlद्वारा मालाकार टोला, झरिया में वार्ड 35 बीसीसीएल मजदूर क्षेत्र, वार्ड 36 हाट बाजार, वार्ड 49 हाट बाजार। बलियापुर में प्रधानखंता एवं सिंदरी, टुंडी में टुंडी, लछुरायडीह, कदैया, तोपचांची में पावापुर, पूर्वी टुंडी में रघुनाथपुर, मैरनवाटांड, निरसा में पिठाकियारी, सासनबेड़िया, चिरकुंडा नगर पंचायत के वार्ड 2, 16, 3 एवं 6, एग्यारकुंड में मेढ़ा पंचायत, डुमरकुंडा, आमकूड़ा, काली पहाड़ी उत्तर, गोविंदपुर में गोविंदपुर पूर्वी में आरएटी से लोगों की जांच की जाएगी।
इस संबंध में उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री उमा शंकर सिंह ने बताया कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार ने वल्नरेबल लोकेशन की पहचान संक्रमित मरीजों की संख्या, आबादी एवं सामाजिक आर्थिक दृष्टिकोण के मद्देनजर की गई है। 15 सितंबर से प्रतिदिन इन क्षेत्रों में तथा चिरकुंडा चेक पोस्ट, एनएच-2 चेक पोस्ट एवं धनबाद रेलवे स्टेशन में अगले आदेश तक नियमित जांच अभियान चलाया जाएगा।