1551 लोगों की जांच में 0.71% (11) मिले पॉजिटिव
स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव
उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री उमा शंकर सिंह के निर्देश पर आज संवेदनशील क्षेत्रों में स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव के तहत 1551 लोगों की जांच की गई। जांच के क्रम चिरकुंडा चेक पोस्ट में 535 लोगों की जांच में एक तथा एनएच-2 चेकपोस्ट में 407 की जांच में 10 व्यक्ति पॉजिटिव मिले।
भूली सेक्टर 4 में 42, वार्ड 48 में 64, वार्ड 36 में 32, वार्ड 49 में 93, तोपचांची 4, कोल्हार 7, कटानिया 2, राजस्थानी धर्मशाला कतरास 9, बड़ा नवाटांड 57, बलियापुर 40, मेढा 20, निरसा साउथ 116, निरसा मिडिल 73, कलियासोल में 50 लोगों की जांच में सभी नेगेटिव मिले।