16 क्षेत्र हुए कंटेनमेंट एवं बफर जोन से मुुुुक्त

0

अपर समाहर्ता सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री श्याम नारायण राम ने 16 क्षेत्र को कंटेनमेंट एवं बफर जोन मुक्त करने का आदेश दिया है।

उन्होंने धनबाद में नियर गर्वनमेंट स्कूल दुहाटांड, गद्दी मोहल्ला नियर गया पुल, माड़ी गोदाम स्कूल के सामने मनाईटांड, मटकुरिया होम्स अपार्टमेंट नियर बैंक ऑफ इंडिया, सेक्टर 3 भूली डी ब्लॉक नियर आदर्श माध्यमिक विद्यालय, बाघमारा में सिंगड़ा नंबर 347, सिडपोकी, रूडी, मलकेरा 289, झरिया में डुमरी नं 2 बालुडोली, जितपुर नियर प्रसाद रेसिडेंसी, जितपुर नियर शिव मंदिर, पाथरडीह अजमेरा, पुटकी में केन्दुआडीह, गोविंदपुर में धमकारा बरवा, तोपचांची में जीतपुर पंचायत में दुर्गा मंदिर।

अपर समाहर्ता ने कहा कि इन कंटेनमेंट जोन के कोरोना संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ होकर 14 दिन के होम कोरेंटिन में अपने घर चले गए हैं। वर्तमान में इन क्षेत्रों में कोई भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं है।

कोविड-19 नियमावली के शासनादेशानुसार यदि कंटेनमेंट जोन में 14 दिवस तक कोई केस पॉजिटिव नहीं मिलता है तो उस कंटेनमेंट एवं बफर जोन को मुक्त किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *