1658 में 0.4% (6) मिले पॉजिटिव
स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव
उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री उमा शंकर सिंह के निर्देश पर आज संवेदनशील क्षेत्रों में स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव के तहत 1658 लोगों की जांच की गई। जांच के क्रम चिरकुंडा चेक पोस्ट में 406 की जांच में 2, एनएच-2 चेकपोस्ट में 313 में एक, मैथन डैम चेकपोस्ट में 100 में एक, मोबाइल हेल्थ टीम 10 की जांच में एक तथा सीएचसी सदर में 38 की जांच में एक व्यक्ति पॉजिटिव मिला।
सहजानंद नगर में 25, हाई स्कूल बरारी 42, तिसरा 59, खास जिनागोरा 37, मालकेरा उत्तर कैंप 426, तोपचांची 14, टुंडी 1, नेरो देवली 19, बलियापुर 20, चिरकुंडा 29, वार्ड 16 में 19, निरसा साउथ 30, निरसा मिडिल 18 तथा दुर्गा मंदिर पतलाबारी में 51 लोगों की जांच में सभी नेगेटिव मिले।