1681 की जांच में 1.1% (18) मिले पॉजिटिव
स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव
उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री उमा शंकर सिंह के निर्देश पर विगत 15 सितंबर से संवेदनशील क्षेत्रों में जारी स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव के तहत रविवार को 16 स्थान पर 1681 लोगों की जांच की गई। जांच के क्रम में 5 पांच स्थान पर 18 पॉजिटिव तथा 11 स्थान पर सभी नेगेटिव मिले।
मिडिल स्कूल लछुरायडीह में 59, मिडिल स्कूल केसका 18, सीएचसी टुंडी 12, एपीएचसी रघुनाथपुर 3, मैरनवाटांड 53, मुगमा 12, मेढा पंचायत 43, डूमरकुंडा उत्तर 4, जामकुदर 42, चिरकुंडा 89 तथा वार्ड 16 में 41 लोगों की जांच में सभी कोरोना नेगेटिव मिले।
पिठाकियारी में 100 लोगों की जांच में 2, आमकूड़ा 150 में 3, काली पहाड़ी दक्षिण 150 में एक, चिरकुंडा चेक पोस्ट 405 में 3 तथा एनएच-2 चेकपोस्ट में 500 लोगों की जांच में 9 व्यक्ति पॉजिटिव मिले।