170 से अधिक वाहन चालकों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच

0

32 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह

170 से अधिक वाहन चालकों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच

31 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत आज सिविल सर्जन के नेतृत्व में वाहन चालकों का निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन सिविल सर्जन कार्यालय में किया गया।

शिविर में लगभग 170 से अधिक ऑटो, बस, चार पहिया, हाइवा इत्यादि वाहन चालकों ने नेत्र, मधुमेह, उच्च रक्तचाप सहित अन्य बीमारी की जांच कराई।

जिला परिवहन पदाधिकारी श्री ओम प्रकाश यादव एवं पुलिस उपाधीक्षक यातायात सह नोडल पदाधिकारी सड़क सुरक्षा धनबाद श्री राजेश कुमार ने भी स्वास्थ्य जांच शिविर के आयोजन का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत वाहन चालकों के लिए निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया है।

उन्होंने कहा कि वाहन चालकों को नियमित रूप से अपने नेत्र एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए और अपने स्वास्थ्य का नियमित रुप से जांच कराना चाहिए।

डीएसपी ट्रैफिक ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से निश्चित रूप से वाहन चालक अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होंगे और नियमित रूप अपना स्वास्थ्य जांच कराएंगे।

सिविल सर्जन ने कहां की वाहन चालकों के निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर एवं गुड सेमेटिरन के प्रचार प्रसार के लिए सदैव जिला सड़क सुरक्षा समिति को अपना सहयोग और योगदान देते रहेंगे।

निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में जिला परिवहन पदाधिकारी श्री ओम प्रकाश यादव, पुलिस उपाधीक्षक यातायात श्री राजेश कुमार, सिविल सर्जन डॉ गोपाल दास, नेत्र सहायक डॉ विनय भूषण सिन्हा, धर्मवीर कुमार, यातायात प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश वर्मा, सड़क सुरक्षा सेल डीपीआइयू टीम के प्रदीप कुमार, पुष्कर कुमार, सुदीप तिग्गा, यातायात पुलिस अधिकारी अशोक यादव एवं बेलस तिर्की सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

दूसरी ओर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में डीएसपी ट्रैफिक के नेतृत्व में सघन वहां जांच अभियान चलाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *