18+के लोगों में वैक्सीनेशन के प्रति उत्साह लेकिन कई कैंपों में व्यवस्था अनुरूप नहीं
मनीष रंजन की रिपोर्ट
झारखंड सरकार के द्वारा दिनांक 14-05-2021 से 18+ के लोगों के लिए वैक्सीन देने की घोषणा के बाद जहाँ लोगों को वैक्सीन के लिए अनिवार्य रजिस्ट्रेशन के बाद स्लाॅट मिल नहीं रहे हैं वहीं वैक्सीनेशन केंद्रों में लोगों का सौ प्रतिशत उपस्थिति नहीं देना अच्छा नहीं कहा जा सकता। हालांकि कुछ लोगों की ही उपस्थिति कम हुई लेकिन जिस तरह से शहर के सभी टीका करण सेंटरों में बुकिंग हुई थी वैसे में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन होनी चाहिए थी।
शहर के दो सेंटरों श्रम कार्यालय, बरटांड एवं जिला परिषद मैदान में क्रमश 185 एवं 196 लोगों ने वैक्सीन लगवाया। दोनों केंद्रों में 210 लोगों के लिए वैक्सीन की बुकिंग हुई थी। धनबाद के ग्रामीण क्षेत्रों में भी टीकाकरण कैंपों में भीड़ देखी गई पर वह भीड़ धनबाद के शहरी क्षेत्रों के लोगों की थी। सरकार के आंकड़े के मुताबिक झारखंड में सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन धनबाद के लोगों ने की है तथा उन लोगों के लिए वैक्सीन भी उपलब्ध करा दी गई है। जरूरत है सही तरीके से सुचारू रूप से वैक्सीनेशन कैंप को संचालित करने की। आपको ज्ञात हो कि धनबाद जिले में 30 जगहों पर वैक्सीन देने की व्यवस्था की गई थी।