18 जनवरी से 17 फरवरी तक मनाया जाएगा 32 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह

0

नुक्कड़ नाटक, रन फॉर सेफ्टी सहित विभिन्न कार्यक्रमों का किया जाएगा आयोजन

आगामी 18 जनवरी 2021 से 17 फरवरी 2021 तक 32 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी श्री ओम प्रकाश यादव ने एक बैठक की। जिसमें इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्णय लिया गया।

जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि बढ़ती सड़क दुर्घटना और उसमें होने वाली मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। अभियान का उद्घाटन 18 जनवरी को समाहरणालय से किया जाएगा।

19 जनवरी को श्रमिक चौक, पूजा टॉकीज चौक, सिटी सेंटर पर नुक्कड़ नाटक, 20 जनवरी को पेंटिंग प्रतियोगिता, 22 जनवरी को बैंक मोड़ एवं केंदुआ बाजार में नुक्कड़ नाटक, 24 जनवरी को स्टील गेट से बैंक मोड़ तक ट्रैफिक फ्री आवर तथा 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस के अवसर पर गोल्फ ग्राउंड के मुख्य समारोह में सड़क सुरक्षा पर विभाग द्वारा झांकी निकाली जाएगी।

उन्होंने बताया कि 28 जनवरी को मोटरसाइकिल रोड शो तथा गोविंदपुर एवं बरवाड़ा में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जाएगा। 30 जनवरी को रणधीर वर्मा चौक से श्रमिक चौक तक रन फॉर सेफ्टी, 2 फरवरी को तोपचांची एवं राजगंज में नुक्कड़ नाटक तथा 5 फरवरी को केंदुआडीह एवं धनबाद में कमर्शियल ड्राइवरों के लिए निशुल्क नेत्र जांच एवं ब्लड प्रेशर जांच शिविर तथा बाघमारा में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed