18+ वाले लोगों को सत्रह केंद्रों में कोवैक्सिन की दूसरी डोज लगायी गयी
मनीष रंजन की रिपोर्ट
झारखंड में 18+ के युवाओं के लिए 14 मई को शुरू किये गये वैक्सीनेशन ड्राइव में युवाओं ने जमकर हिस्सा लिया। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए वैक्सीनेशन बहुत जरूरी है, यह आज के युवा भली भांति समझ रहे हैं। धनबाद जिला प्रशासन भी वैक्सीनेशन को लेकर सतर्क है और युवाओं के लिए अब पहले से ज्यादा वैक्सीन लगायी जा रही है। स्लाँट बुकिंग के अलावे वाँक इन वैक्सीनेशन की सुविधा देने से लोगों को सहुलियत होने लगी है। 14 एवं 15 मई को पहली डोज कोवैक्सिन की दी गयी थी। जिसके दूसरी डोज लेने की अवधि 28-42 दिनों की होती है। जबकि कोविशिल्ड वैक्सीन के डोज का अंतर 84-120 दिनों की होती है। ऐसे में कोवैक्सिन की दूसरी डोज के लिए धनबाद के युवाओं को 40 दिन इंतजार करना पडा। धनबाद प्रशासन की धीमी रफ्तार की सोच की वजह से युवाओं को 40 वें दिन वैक्सीन उपलब्ध हो पाया। दिनांक 20 जून को धनबाद के डीआरसीएचओ डाॅ विकास राणा ने दूसरी डोज के लिए 23 जून की तिथि निर्धारित कर सभी पुराने पहली डोज वाले केंद्रों पर जाकर वैक्सीन लेने की घोषणा के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
आज इसी सिलसिले में धनबाद के सत्रह जगहों पर 14 मई को कोवैक्सिन की पहली डोज लेनेवाले लोगों के लिए दूसरी डोज लेने के लिए विशेष कैंप लगाया गया। हर जगह लोगों की भीड़ देखी गई। शहर के सैकड़ों लोगों ने ग्रामीण क्षेत्रों में पड़ने वाले केंद्रों में पहली डोज लगवायी थी वैसे सभी लोगों ने दूसरी डोज के लिए एक बार फिर से रूख किया। 2500 लोगों के लिए सत्रह केंद्रों पर व्यवस्था की गई थी। सभी केंद्रों पर टीका करण का काम देर से शुरू हुआ।
संध्या चार बजे टीकाकरण का काम पुरा हुआ। सभी केंद्रों में उपस्थिति कम रही।