19 कंटेनमेंट जोन का निर्माण, लगाया गया कर्फ्यू

0

कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद अनुमंडल दंडाधिकारी श्री सुरेन्द्र कुमार ने पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।

उन्होंने धैया के श्याम टावर विनय विहार कॉलोनी, उमा एनक्लेव झारूडीह, अभिनंदन भवन गली संख्या तीन हीरापुर चिरागोरा, प्रोफेसर कॉलोनी गली नंबर 11 चिरागोरा, भिस्ती पाड़ा नियर महावीर मंदिर एचई स्कूल रोड, कोऑपरेटिव बैंक केंपस नियर निबंधन कार्यालय रणधीर वर्मा चौक, न्यू बिशुनपुर रोड नियर माथुर बाबू का टावर, बारामुडी गीता निवास नियर हीरक रोड, बाबूडीह रोड नियर बैंक ऑफ़ इंडिया, बाबूडीह बिशुनपुर रोड नियर जिला स्कूल, गुप्तेश्वर कंपलेक्स ब्लॉक सी नियर बेकार बांध, मनोहर जमीला अपार्टमेंट नियर दुर्गा मंदिर हीरापुर, तारा सदन न्यू बशुनपुर नियर दुर्गा मंदिर, भवानी सूर्योत्तम अपार्टमेंट नियर बीजेपी ऑफिस हीरापुर, अशोका अपार्टमेंट नियर गौरी अपार्टमेंट झारूडीह, साईं शारदा अपार्टमेंट न्यू कॉलोनी जगजीवन नगर रोड नियर शिव मंदिर सरायढेला, सोलंकी निवास मुरली नगर नियर स्पार्कल स्कूल सरायढेला, मुरली नगर रोड नियर दुर्गा मंदिर नियर कच्चा रोड सरायढेला, डीएस कॉलोनी हीरापुर नियर दुर्गा मंदिर में पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *