19 कंटेनमेंट जोन का निर्माण, लगाया गया कर्फ्यू
कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद अनुमंडल दंडाधिकारी श्री सुरेन्द्र कुमार ने पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।
एसडीएम ने हाउसिंग कॉलोनी नियर छठ तलाब, न्यू बैंक कॉलोनी रोड नियर पीपल पेड़ सरायढेला, निलांचल कॉलोनी रोड कुंती राज विला नियर श्रीराम अपार्टमेंट, एमआईजी ए 40 धन्वंतरी क्लीनिक हाउसिंग कॉलोनी, गुलमोहर अपार्टमेंट नियर स्वाति अपार्टमेंट फेज टू सरायढेला, स्वाति अपार्टमेंट फेज 2 सरायढेला, टेरेसा ब्लॉक रोड शांति अपार्टमेंट कुसुम बिहार में 2, न्यू बैंक कॉलोनी रोड नियर ग्रीन विला अपार्टमेंट सरायढेला, गैलेक्सी टावर नियर एसबीआई बैंक चिरागोरा, नियर टीवी टावर कोयला नगर, सूर्या हाइलैंड सिटी में 2, रिवा टावर नियर पैट्रोल पंप हरि मंदिर रोड, कृष्णा नगर नियर मां कुंती निवास धैया, अनन्या अपार्टमेंट शांति नगर कॉलोनी नियर हीरो शोरूम सरायढेला, जगदंबा अपार्टमेंट देव विहार कैंपस झारूडीह, ग्रेवाल अपार्टमेंट ग्रेवाल कॉलोनी बेकारबांध, गांधी निवास नियर काली मंदिर रोड पंपु तालाब हीरापुर में पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।