20 और 21 अगस्त को की जाएगी आरएटी तथा आरटी पीसीआर से कोरोना की जांच
20 अगस्त को आरएटी से 6500, 21 अगस्त को आरटी पीसीआर से की जाएगी 4 हजार लोगों की जांच
जिले में कोरोना पर काबू पाने तथा उचित प्रबंधन के लिए 20 तथा 21 अगस्त को 10500 लोगों की जांच की जाएगी।
इस संबंध में उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री उमा शंकर सिंह ने बताया कि 20 अगस्त को आरएटी से टाटा स्टील जामाडोबा में 2000, रेलवे हॉस्पिटल धनबाद में 500, एसीसी सिंदरी में 200, हर्ल सिंदरी में 1500, डीवीसी मैथन में 800 तथा एमपीएल मैथन में 1500 लोगों की जांच की जाएगी।
21 अगस्त को आरटी पीसीआर से झरिया अंचल, गोविंदपुर, बलियापुर, बाघमारा प्रखंड तथा चिरकुंडा नगर पर्षद में 600-600 लोगों तथा धनबाद नगर निगम में 1000 लोगों की आरटी पीसीआर से कोरोना की जांच की जाएगी।