21 सितंबर से बीसीसीएल खनन क्षेत्र में भी होगी कोरोना की नियमित जांच

0

उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री उमा शंकर सिंह तथा वरीय पुलिस अधीक्षक श्री असीम विक्रांत मिंज ने संयुक्त आदेश जारी कर 21 सितंबर से बीसीसीएल खनन क्षेत्र में नियमित कोरोना जांच करने का आदेश दिया है।

इस संबंध में उपायुक्त ने बताया कि कोरोना के प्रभाव को रोकने के लिए संक्रमित व्यक्तियों के शुरुआती लक्षण एवं उसकी जांच से कोरोना संक्रमण को रोका जा सकता है। उन्होंने बताया कि विगत 15 सितंबर से संवेदनशील क्षेत्रों में नियमित जांच जारी है। सोमवार 21 सितंबर से बीसीसीएल खनन क्षेत्र में भी नियमित जांच अभियान शुरू किया जाएगा।

21 सितंबर से बीसीसीएल के मोदीडीह, तेतुलमारी, निचीतपुर, लोदना, एनटीएसटी, लायकडीह, आमलाबाद कोलियरी, महुदा डिस्पेंसरी, रिजनल हॉस्पिटल तिलाटांड, कुस्तौर, जेलगोरा, कम्युनिटी हॉल बरोरा, भौंरा हॉस्पिटल, जीवीटी केंदुआडीह, दुर्गा मंदिर में कोरोना जांच की जाएगी।

साथ ही धनबाद नगर निगम में डीएवी हाई स्कूल मोहन बाजार, आरा मोड़, वार्ड 36 के बीसीसीएल मजदूर क्षेत्र तथा हाट बाजार, पुराना बाजार, स्टील गेट, वार्ड 3 में राजस्थानी धर्मशाला पचगढ़ी बाजार, वेस्ट मोदीडीह हरिजन बस्ती। धनबाद अंचल में वार्ड 25, 27, 28 तथा समसिखरा पंचायत, बाघमारा के लुती पहाड़ी, तेलमच्चो, महुदा, पदुगोड़ा, राजगंज, भीमकनाली, महेशपुर 2, बांसजोड़ा, छत्रुटांड, माटीगढ़ा, हरिणा, डुमरा दक्षिण, बहीयारडीह, वार्ड 1, 2, 3 एवं 5। कलियासोल के आसनलिया, आसनलिया (भालबेड), पाथरकुंआ, पतलाबाड़ी, सालुकचापड़ा, बांदा पश्चिम, आंखद्वारा गोराई टोला, आंखlद्वारा मालाकार टोला, झरिया में वार्ड 35 बीसीसीएल मजदूर क्षेत्र, वार्ड 36 हाट बाजार, वार्ड 49 हाट बाजार। बलियापुर में प्रधानखंता एवं सिंदरी, टुंडी में टुंडी, लछुरायडीह, कदैया, तोपचांची में पावापुर, पूर्वी टुंडी में रघुनाथपुर, मैरनवाटांड, निरसा में पिठाकियारी, सासनबेड़िया, चिरकुंडा नगर पंचायत के वार्ड 2, 16, 3 एवं 6, एग्यारकुंड में मेढ़ा पंचायत, डुमरकुंडा, आमकूड़ा, काली पहाड़ी उत्तर, आसनलिया, पाथरकुंआ, पतलाबाड़ी, सालुकचपड़ा, बांदा पश्चिम, आंखद्वारा गोराई टोला, आंखद्वारा मालाकार टोला। गोविंदपुर में गोविंदपुर पूर्वी में आरएटी से लोगों की जांच जारी रहेगी।

साथी धनबाद रेलवे स्टेशन, चिरकुंडा तथा एनएच-2 चेक पोस्ट पर भी जांच जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *