22 कंटेनमेंट जोन का निर्माण, लगाया गया कर्फ्यू
धनबाद, झरिया, पुटकी, बाघमारा में कोरोनावयरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद अनुमंडल दंडाधिकारी श्री राज महेश्वरम ने पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।
उन्होंने धनबाद में संजय नगर मटकुरिया, काली मंदिर रोड नियर गोल बिल्डिंग मनईटांड, होटल आकाशदीप मनाईटांड, अनुग्रह नगर रोड नियर हनुमान मंदिर धनसार, खटाल गली नियर रेलवे लाइन मटकुरिया, कौशल्या भवन मिट्ठू रोड, विकास नगर छठ तालाब के पास, झरिया में डुमरी नंबर दो बालूडोली, जीतपुर नियर प्रसाद रेसिडेंस तथा जीतपुर नियर शिव मंदिर के पास 2 कंटेनमेंट जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।
साथ ही पुटकी में अरलगड़िया, मदनाडीह, करकेंद में 5 तथा भेलाटांड में 2, बाघमारा में भाटडीह तथा मलकेरा 289 में पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।