2224 लोगों की जांच में 18 मिले पॉजिटिव
स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव
उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री उमा शंकर सिंह के निर्देश पर आज संवेदनशील क्षेत्रों में स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव के तहत 2224 लोगों की जांच की गई। जांच के क्रम चिरकुंडा चेक पोस्ट में 468 लोगों की जांच में 2, एनएच-2 चेकपोस्ट में 447 की जांच में 10, वार्ड 49 में 51 में 3, आसनबनी 103 में 2 तथा भूली डी ब्लॉक में 25 की जांच में एक व्यक्ति पॉजिटिव मिला।
पांडरकनाली 41, केंदुआडीह 28, सदर अस्पताल 54, मंझलाडीह 123, वार्ड 48 में 124, वार्ड 36 में 31, बरोरा 395, राजस्थानी धर्मशाला 6, तोपचांची 11, लोदाहरिया 10, करमाटांड 16, रूपन 6, बलियापुर 11, चिरकुंडा 21, वार्ड 16 में 23, निरसा 7, निरसा साउथ 43, निरसा मिडिल 57, कलियासोल 100 तथा मोहलीडीह में 23 लोगों की जांच में सभी नेगेटिव मिले।