23-26 फरवरी को होंगे JEE Mains के एग्जाम, शिक्षामंत्री ने गिनाए ये नये बदलाव

0

IIT-Jee Mains 2021 Exam की तारीखों का ऐलान हो गया है. केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने बुधवार को इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि जेईई मेन्स की परीक्षा 4 सेशन में होगी. पहला सेशन 23 से 26 फरवरी 2021 के बीच होगा. वहीं, अन्य तीन सेशन मार्च, अप्रैल और मई में होंगे.

Education Minister Dr Ramesh Pokhriyal NishankEducation Minister Dr Ramesh Pokhriyal Nishankaajtak.in

IIT-Jee Mains 2021 Exam की तारीखों का ऐलान हो गया है. केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने बुधवार को इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि जेईई मेन्स की परीक्षा 4 सेशन में होगी. पहला सेशन 23 से 26 फरवरी 2021 के बीच होगा. वहीं, अन्य तीन सेशन मार्च, अप्रैल और मई में होंगे.

JEE Main 2021 Notification, Exam Date: केन्‍द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE Main 2021) के लिए नोटिफिकेशन जारी कि‍या. उन्‍होंने ट्विटर के माध्‍यम से यह सूचना दी कि JEE Main 2021 के लिए एग्‍जाम 23 से 26 फरवरी को होंगे. उन्होंने बताया कि अब ये परीक्षा चार सेशन और 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी, इसके अलावा 15 अंक के ऑप्शनल सवाल में माइनस मार्किंग नहीं होगी. यह सभी जानकारियां शाम 6 बजे केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने ये जानकारियां साझा कीं. 

उन्होंने कहा कि ये परीक्षा फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई में 4 बार आयोजित की जाएगी. इसमें उम्‍मीदवार अपनी सुविधानुसार किसी भी एक बार शामिल हो सकेंगे.

देखें: आजतक LIVE TV

बता दें कि मंगलवार को, NTA ने आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया था जिसे कुछ ही देर बाद हटा लिया गया था. NTA का कहना है कि नोटिफिकेशन परीक्षण के उद्देश्य से अपलोड किया गया था इसलिए इसे हटा लिया गया. शिक्षामंत्री के बताए शेड्यूल के अनुसार, JEE Main 2021 परीक्षा 23 से 26 फरवरी तक आयोजित होगी. 

शिक्षामंत्री ने गिनाए ये बदलाव, सुनें We have examined your suggestions regarding JEE (Mains) and on the basis of the same, I am announcing the schedule of the exam. @SanjayDhotreMP @EduMinOfIndia @PIB_India @MIB_India @DDNewslive @mygovindia https://t.co/yKUwnQRXlw— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) December 16, 2020शिक्षामंत्री पहले ही यह जानकारी दे चुके हैं कि वर्ष JEE Main परीक्षा फरवरी से मई तक 4 बार आयोजित की जा सकती है. इस पर आज उन्होंने मुहर लगाते हुए इसकी पुष्ट‍ि कर दी. उन्होंने कहा कि पहली बार ये परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित होगी. बता दें कि चार बार होने वाली इस परीक्षा में उम्‍मीदवार अपनी सुविधानुसार किसी भी एक बार शामिल हो सकेंगे. परीक्षा आयोजित करने के संदर्भ में शिक्षामंत्री पहले ही छात्रों और अभिभावकों से सुझाव ले चुके हैं जिस पर आज परीक्षा का पूरा नोटिस जारी किया. कोई भी अन्‍य जानकारी आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी की जाएगी. इसे उम्मीदवार चेक कर सकते हैं. ये भी पढ़ेंBihar Board Exam Dates 2021: इंटरमीडिएट परीक्षा की रिवाइज्‍ड डेट शीट जारीNTA JEE Main 2021: वेबसाइट से हटाया गया शेड्यूल, मंत्रालय ने दी ये जाकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *