24 घंटे के अंदर मरीज के घर पहुंचाई जा रही है हेल्थ किट
होम आइसोलेशन
हेल्थ किट में है ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर, मास्क सहित अन्य आवश्यक सामग्री
वैश्विक महामारी की दूसरी लहर में संक्रमित होने वाले 45 वर्ष से कम उम्र के एसिंप्टोमेटिक एवं हल्के लक्षण वाले मरीजों को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद ने होम आइसोलेशन की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीज के लिए अलग हवादार कमरा, अटैच बाथरूम, एक केयरटेकर, मोबाइल फोन पर हिम्मत एप डाउनलोड करना तथा होम आइसोलेशन की शर्तों का पालन करना अनिवार्य है।
इस संबंध में उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री उमा शंकर सिंह ने बताया कि होम आइसोलेशन की स्वीकृति प्रदान करने के 24 घंटे के अंदर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद द्वारा मरीज को हेल्थ किट पहुंचाई जा रही है।
उन्होंने बताया हेल्थ किट में एक ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर, मास्क, आवश्यक दवाइयां इत्यादि उपलब्ध है। जिला प्रशासन द्वारा सभी मरीजों के घर जाकर उनके परिजनों को यह कीट सुपुर्द किया जा रहा है।
साथ में यह हिदायत भी दी जा रही है कि मरीज हर 3 घंटे के अंतराल पर हिम्मत एप के माध्यम से अपने वाइटल की विवरणी दर्ज करेंगे।
वहीं, दूसरी ओर टेलीमेडिसिन स्टूडियो से विशेषज्ञ चिकित्सक निरंतर होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों के स्वास्थ्य की निगरानी कर रहे हैं। मानसिक परामर्श नियमित के साथ नियमित रूप से दवाइयों का सेवन करना, पौष्टिक आहार लेना सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश देते हैं।