25 कंटेनमेंट एवं बफर जोन से कर्फ्यू निरस्त
दं प्र सं की धारा 144 के तहत रहेगी निषेधाज्ञा
अनुमंडल दंडाधिकारी श्री राज महेश्वरम ने 25 कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन में कोविड-19 से ग्रसित व्यक्ति का मेडिकल रिपोर्ट नेगेटिव होने तथा ग्रसित व्यक्ति के संबंधियों एवं उन क्षेत्रों में किसी भी व्यक्ति के कोविड-19 पोजिटिव नहीं होने के कारण वहां तत्काल प्रभाव से कर्फ्यू को निरस्त करने का आदेश दिया है।
ये क्षेत्र हुए कर्फ्यू से मुक्त
धनबाद के चिरागोड़ा मेन रोड नियर होटल वुडलैंड, भूली सेक्टर 5 नियर बिजली घर, सेक्टर 2 भूली ई ब्लॉक, सरायढेला बापू नगर शिव मंदिर, बी ब्लॉक गुप्तेश्वर कंपलेक्स नियर बेकारबांध, भूली सी ब्लॉक नियर पानी टंकी, लाहबनी धैया नियर शिव मंदिर, पांडरपाला फनाए इंसानियत स्कूल के पास, दामोदरपुर नवनिर्मित बूढ़ा बूढ़ी स्थान के बगल में, हीरापुर साहूगली नियर शिव मंदिर, कोलकुसमा स्वर्ण कुटीर शिव शक्ति विहार कॉलोनी, आदित्य अपार्टमेंट नियर लिबर्टी शोरूम सरायढेला।
झरिया के बरारी नियर डीएमसी स्टोर मस्तान मोड़, कतरास मोड़ नियर मिर्जा स्टूडियो, नियर लोदना इस्लामपुर 4 नंबर, नई दुनिया नियर शिव मंदिर, स्टेशन रोड झरिया, पुटकी में दुबराजडीह एसएन 22, एकड़ा, केंदुआडीह, लोयाबाद, धोबनी एसएन 58 के पास, जटुडीह एसएन 18, 19, 21, 26। गोविंदपुर में हरियाडीह, बलियापुर में परसबनिया में पूरनाडीह।
कर्फ्यू निरस्त करने के बाद भी यहा दं प्र सं की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगी।