254 आरक्षियों को प्रोन्नती, पीपींग सेरेमनी में एसएसपी ने स्टार लगाया

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

धनबाद: न्यू टाउन हॉल में मंगलवार को पुलिस विभाग में प्रोन्नती पाने वाले अधिकारियों के लिए पिपिंग सेरेमनी आयोजित की गई। जिन पुलिस कर्मियों को प्रमोट किया गया उनमें कुल 254 लोग शामिल हैँ।

सिपाही/हवलदार से 250 पुलिस कर्मियों को सहायक पुलिस अवर निरीक्षक के पद पर प्रोन्नती दी गई, इसके साथ ही तीन पदाधिकारियों को पुलिस निरीक्षक व एक को अवर पुलिस निरीक्षक के पद पर प्रोन्नती दी गई।

एसएसपी श्री हृदीप पी जनार्दनन ने प्रोन्नती पाने वाले सभी पदाधिकारियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना कर बधाई दी। एसएसपी समेत अन्य पदाधिकारियों ने अधिकारियों को प्रोन्नती के बाद मिलने वाला स्टार लगाया।

एसएसपी ने कहा कि प्रोन्नती पाने वालों के लिए उनके जीवन में यह एक यादगार क्षण है। एसएसपी महोदय ने प्रमोशन पाने वाले सभी अधिकारियों को शुभकामनाएं दी और बेहतर कार्य करते हुए अपनी जिम्मेवारियों का निष्ठापूर्वक निर्वाहन करने को कहा।

पिपिंग सेरिमनी में वरीय पुलिस अधीक्षक श्री हृदीप पी जनार्दनन, सिटी एसपी श्री अजीत कुमार, डीएसपी मुख्यालव द्वितीय श्री डी एन बंका, डीएसपी विधि व्यवस्था श्री नौशाद आलम, एसडीपीओ सिंदरी श्री आशुतोष सत्यम, एसडीपीओ निरसा श्री रजत मणिक बाखला, डीएसपी सीसीआर श्री सुमित कुमार, डीएसपी मुख्यालय वन श्री शंकर कामती, डीएसपी साइबर श्री संजीव कुमार समेत कई पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *