27 एकड़ में लगी लेमनग्रास प्लांट में असामाजिक तत्वों ने लगाया आग
उपायुक्त भोर सिंह यादव के प्रयास पर राख होने से बची किसानों की संपत्ति
गोडडा कार्यालय
गोडडा प्रखंड के पिपरिया पंचायत स्थित सुंडवारा गांव में बीती रात कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा लगभग 27 एकड़ में लगे लेमन ग्रास प्लांट में आग लगा दिए जाने से भारी क्षति होने का अनुमान है । मिली जानकारी के मुताबिक लेमन ग्रास के प्लांट में आगजनी की घटना की जानकारी ग्रामीणों द्वारा उपायुक्त भोर सिंह यादव को दिए जाने के बाद उपायुक्त ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अग्निशामक दल को घटनास्थल पर रवाना किया। बताया गया कि अग्निशामक दल द्वारा महज 30 मिनट में लगभग 25 किलोमीटर की दूरी तय कर लेमन ग्रास प्लांट में लगी आग पर तुरंत काबू पा लिया जिससे पीपरजोरिया गांव के किसानों और हरगौरी कृषक उत्पादक संगठन के लाखों रुपए की फसल को राख होने से बचा लिया गया। मिली सूचना के मुताबिक उपायुक्त द्वारा त्वरित कार्रवाई किए जाने से हरगौरी कृषक उत्पादक संगठन एवं जिले के कृषि प्रेमियों ने उपायुक्त द्वारा की गई कारवाई पर आभार व्यक्त कर कहा कि उपायुक्त के प्रयास से लाखों रुपए के नुकसान को जहां बचा लिया गया ।