28 अप्रैल तक 450 सिलेंडर आपूर्ति करने का पूजा ट्रेडर्स को निर्देश

उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री उमा शंकर सिंह ने मैथन के पूजा ट्रेडर्स को 28 अप्रैल 2021 तक 350 डी टाइप तथा 100 बी टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति करने का निर्देश दिया है।
उपायुक्त ने कहा कि पूजा ट्रेडर्स ने ऑक्सीजन सिलेंडर सप्लाई करने के लिए अपना कोटेशन समर्पित किया था।
कोरोना संक्रमित मरीजों को निर्बाध ऑक्सीजन आपूर्ति करने के लिए कंपनी को 28 अप्रैल की संध्या 5 बजे तक सिलेंडर आपूर्ति करने तथा समय पर खाली सिलेंडर की रिफिलिंग करने का निर्देश दिया है।