29 अगस्त को ऑनलाइन लोक अदालत का किया जाएगा आयोजन
जिला विधिक सेवा प्राधिकार, धनबाद द्वारा शनिवार, 29 अगस्त को, ऑनलाइन लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
इस संबंध में उपायुक्त सह उपाध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, धनबाद, श्री उमा शंकर सिंह ने बताया कि ऑनलाइन लोक अदालत का आयोजन झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के तत्वावधन में किया जा रहा है। इसमें इंश्योरेंस से संबंधित मामलों का निपटारा सुलह एवं समझौते के आधार पर किया जाएगा।
अवर न्यायाधीश सह सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, धनबाद, श्री अरविंद कच्छप ने बताया कि ऑनलाइन लोक अदालत का शुभारंभ सुबह 10.30 बजे से होगा। सभी संबंधित पक्षकारों को अपने संबंधित अधिवक्ता के माध्यम से मामले के निस्तारण हेतु संबंधित न्यायालय या विभाग में यथाशीघ्र आवेदन देना होगा।
उन्होंने ने अधिक से अधिक लोगों को ऑनलाइन लोक अदालत का लाभ उठाने की अपील की।