3 को ले जाया गया कोविड सेंसीटाईजेसन कैम्प
मास्क-अप कैंपन का असर
उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद श्री उमाशंकर सिंह के निर्देश पर कोरोना संक्रमण के उचित प्रबंधन तथा उसके फैलाव को रोकने के लिए जिले में विगत 8 अप्रैल 2021 से प्रतिदिन मास्क अप कैंपेन चलाया जा रहा है।
इस संबंध में उपायुक्त ने बताया कि कोरोना संक्रमण के उचित प्रबंधन तथा इसके फैलाव को रोकने के लिए सभी के सहयोग से आवश्यक उपाय सुनिश्चित किया जाना अति आवश्यक है। मास्क का प्रयोग करने एवं सामाजिक दूरी का पालन करने हेतु भारत सरकार, झारखंड सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा बारंबार सभी नागरिकों को निर्देशित किया गया है।
उन्होंने कहा लगातार चल रहे अभियान के कारण लोगों में जागरुकता देखने को मिली है। अब लोग घरों से बाहर निकलते समय मास्क लगाते हैं। परिणामस्वरूप आज अभियान में बिना मास्क के 3 लोगों को कोविड सेंसीटाईजेशन कैम्प में लाया गया। जबकि अभियान के प्रारंभ में प्रति दिन बिना मास्क लगाए लगभग 50 से अधिक लोगों को कोविड सेंसीटाईजेशन कैम्प में लाया जाता था।