300 से अधिक वाहनों की जांच
32 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह
30 पर लगा जुर्माना, 16 चालकों का डीएल जब्त
32 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत आज काको मोड़ एनएच-32 तथा तोपचांची थाना के पास मोटरयान निरीक्षक श्री एके दास एवं सड़क सुरक्षा सेल डीपीआइयू टीम ने डीएसपी ट्रैफिक श्री राजेश कुमार के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान चलाया।
जांच के क्रम में 300 से अधिक वाहनों की जांच की गई। 30 वाहनों पर जुर्माना लगाया गया। वहीं तेजी एवं लापरवाही से वाहन चलाने वाले 16 वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) जब्त कर सस्पेंड की कार्रवाई प्रारंभ की गई।
अभियान के तहत सिंदरी एवं बलियापुर थाना के पास झारखंडी लोक सेवा संस्थान द्वारा नुक्कड़ नाटक किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया गया।