328 कर्मचारियों को डीबीटी से वितरित की जाएगी ₹225435 की प्रोत्साहन राशि
जिले के विभिन्न कोविड अस्पताल तथा डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में विभिन्न पद पर कार्यरत 328 कर्मियों के बीच डीबीटी के माध्यम से प्रोत्साहन राशि वितरित की जाएगी।
इस संबंध में उपायुक्त श्री उमा शंकर सिंह ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के कारण उत्पन्न आपदा की परिस्थिति में विगत कई माह से लगातार कोविड टेस्ट करने वाले लैब टेक्नीशियन, लैब अटेंडेंट, विभिन्न कोविड अस्पताल तथा डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में उपचार के लिए भर्ती मरीजों की सेवा में समर्पित एएनएम, जीएनएम, नर्स, वार्ड बॉय, ड्रेसर, हाउसकीपर, वार्ड अटेंडेंट, सफाई कर्मी, एंबुलेंस चालक सहित 328 कर्मियों के बीच ₹225435 की प्रोत्साहन राशि वितरित की जाएगी। यह राशि डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से संबंधित कर्मी के खाते में भेजने के लिए निर्देश दिया है।
प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने वालों में पीएमसीएच कैथ लैब के 9 टेक्नीशियन, 11 लैब अटेंडेंट, 16 एएनएम, 3 जीएनएम, एक स्टाफ नर्स व 21 वार्ड बॉय शामिल है।
बीसीसीएल अस्पताल भूली की 4 नर्स, 3 ड्रेसर, सेंट्रल अस्पताल धनबाद के 9 प्रयोगशाला प्रावैद्यिज्ञ, 52 वार्ड बॉय, 10 सफाई कर्मी, 93 नर्स एवं 12 लैब टेक्नीशियन, पीएमसीएच स्थित डेडीकेटेड कोविड केयर सेंटर के 9 हाउस कीपर्स, कोविड केयर सदर अस्पताल में 6 एएनएम, एक हाउस कीपर, 2 वार्ड बॉय, एक वार्ड अटेंडेंट, डेडीकेटेड कॉविड हेल्थ सेंटर सदर अस्पताल में एक जीएनएम, 13 एएनएम, 5 मेल वार्ड अटेंडेंट, 5 फीमेल वार्ड अटेंडेंट, 4 कस, दो सफाई कर्मी, चार लैब टेक्नीशियन तथा एक चालक के बीच डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर के माध्यम से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।