सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्त मेडिकल कर्मी व चिकित्सक सिविल सर्जन कार्यालय का घेराव किया।
चंदन पाल की रिपोर्ट
धनबाद : सदर अस्पताल में धनबाद में दो लैब टेक्नीशियन की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद बुधवार को सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्त मेडिकल कर्मी व चिकित्सक सिविल सर्जन कार्यालय का घेराव किया। जिसके क्रम में सैकड़ों की संख्या में मेडिकल कर्मी, चिकित्सक सिविल सर्जन कार्यालय पहुंचकर घेराव किया। मौके पर उपस्थित पैरामेडिकल कर्मियों ने बताया कि बगैर समुचित संसाधन और डब्ल्यूएचओ के निर्देशों का उल्लंघन करते हुए सदर अस्पताल में संदिग्धों की जांच और मेडिकल कर्मियों से काम लिया जा रहा है। ऐसी परिस्थिति में दो लैब टेक्नीशियन के संक्रमित होने के बाद उनकी अपनी जीवन खतरे में आ गई है। कर्मियों का कहना था कि उन्हें बचाव के लिए समुचित संसाधन नहीं दिया। जबकि कार्य के दौरान उन्हें ना तो उचित तरीके से सेनीटाइज करने की व्यवस्था है और ना ही साफ-सफाई की। ऐसे में अस्पताल में चिकित्सक और पैरामेडिकल स्वस्थ नहीं रहेंगे तो प्रतिदिन आने वाले हजारों लोगों की जांच करना संभव नहीं है। जबकि सिविल सर्जन गोपाल दास का कहना है कि कुछ परेशानियां और दिक्कतें मेडिकल कर्मियों के साथ है। समय-समय पर इसका निदान किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के पास समुचित संसाधन उपलब्ध है। ऐसे में पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है। सारे लोग की जिम्मेवारी सदर अस्पताल और राज्य सरकार की है। उन्हें निश्चिंत होकर काम करना चाहिए।