3860 लोगों की जांच में मिले 0.6% (23) कोरोना पॉजिटिव

0

15 स्थान पर नहीं मिला एक भी पॉज़िटिव केस

उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री उमा शंकर सिंह के निर्देश पर विगत 15 सितंबर से जारी आरएटी स्पेशल ड्राइव के तहत रविवार को 25 स्थानों पर 3860 लोगों की जांच की गई। जांच के क्रम में 15 स्थानों पर एक भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं मिला। सबसे अधिक पॉजिटिव चिरकुंडा चेक पोस्ट में मिले। यहां 500 लोगों की जांच में 5 लोग संक्रमित पाए गए।

न्यू विहार कॉलोनी सरायढेला में 103, यूएमएस भूतगढ़िया 164, गुजराती मध्य विद्यालय 54, डीएवी पाथरडीह 95, यूएचएस हरिहरपुर 226, सीएचसी टुंडी 49, मिडिल स्कूल लछुरायडीह 70, मिडिल स्कूल केसका 102, एपीएचसी रघुनाथपुर 26, पंचायत भवन मैरनवाटांड 35, प्राइमरी स्कूल भालजोड़िया 25, यूएमएस मुगमा 205, मिडिल स्कूल खोखरा पहाड़ी 215, एपीएचसी चिरकुंडा 162, कम्युनिटी हॉल वार्ड 16 में 151 लोगों की जांच में एक भी व्यक्ति कोरोना से संक्रमित नहीं मिला।

कालीपहाड़ी उत्तर में 61, मिडिल स्कूल लेदाहरिया 169 तथा सीएचसी गोविंदपुर में 404 लोगों की जांच में एक-एक संक्रमित मिला।

डूमरकुंडा उत्तर में 136, आमकुड़ा पंचायत में 43 तथा एनएच-2 चेक पोस्ट में 500 लोगों की जांच में दो-दो संक्रमित मिले।

बीजी हाई स्कूल लोयाबाद में 103, विवाह मंडप बाबूडीह में 88, मेढ़ा पंचायत में 174 लोगों की जांच में तीन-तीन व्यक्ति संक्रमित मिले।

चिरकुंडा चेक पोस्ट में 500 लोगों की जांच की गई जिसमें 5 लोग संक्रमित मिले।

इस संबंध में उपायुक्त ने कहा कि जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण पर ब्रेक लगाने के लिए प्रतिदिन संवेदनशील क्षेत्रों में आरएटी स्पेशल ड्राइव के तहत लोगों की जांच की जा रही है। संक्रमित व्यक्तियों को विभिन्न अस्पतालों में उपचार के लिए भर्ती किया गया है। संक्रमित की पहचान कर उनको उपचार के लिए आइसोलेट कर कोरोना की चेन को तोड़ा जा सकता है। संवेदनशील क्षेत्रों में स्पेशल ड्राइव निरंतर जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed