4 फरवरी को झामुमो के 53वें स्थापना दिवस को लेकर उपायुक्त एवं एसएसपी ने सभा स्थल पर तैयारी का जायजा लिया

चंदन पाल की रिपोर्ट
धनबाद: झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के 53 वां स्थापना दिवस रणधीर वर्मा स्टेडियम में चार फरवरी को मनाया जाएगा। जिसमें मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन,विधायक कल्पना सोरेन के साथ साथ झामुमो के दर्जनों नेता भाग लेंगे।कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा की जानकारी लेने उपायुक्त माधवी मिश्रा एसएसपी ह्रदीप पी जनार्दन, सीटी एसपी श्री अजित कुमार, एसडीएम राजेश कुमार समेत दर्जनों अधिकारी पहुंचे। कार्यक्रम की तैयारी के साथ साथ सुरक्षा को लेकर समीक्षा की।
इस दौरान एसएसपी ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन एक साथ आ रहे हैं जिसको लेकर जिला प्रशासन अपनी तैयारी कर रहा है। ।साथ ही सीएम के कार्यक्रम बेहतर ढंग से सम्पन्न हो इसको लेकर अतिरिक्त सुरक्षा बल भी मंगवाया जा रहा है। साथ ही शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पर भी विशेष टीम लगाया जायेगा ताकी सभा स्थल पर पहुंचने को लेकर जाम की स्थिति न उत्पन्न हो ।
