4 फरवरी को प्रधानमंत्री की सभा को लेकर प्रदेश अध्यक्ष श्री बाबूलाल मरांडी ने बैठक कर दिशा निर्देश दिए

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के 04 फरवरी को धनबाद आगमन के निमित धनबाद जिला कार्यालय में धनबाद जिला महानगर, धनबाद जिला ग्रामीण की एक संयुक्त बैठक संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री तथा भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश के अध्यक्ष श्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आगामी 4 फरवरी को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी का धनबाद आगमन सुनिश्चित हुआ है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एक जनसभा को संबोधित करेंगे। यह सभा अभूतपूर्व और ऐतिहासिक होगी। प्रदेश अध्यक्ष श्री बाबूलाल मरांडी ने कार्यक्रम की सफलता को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के कार्य का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है। 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु राम लाल जी के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद पूरे देश में और विदेश में भी कई जगह सात्विक एवं आध्यात्मिक चेतना का संचार हुआ है । इस कार्यक्रम के पश्चात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का धनबाद मे जनसभा न सिर्फ संख्या की दृष्टि से ऐतिहासिक होगा बल्कि हर्ष और उल्लास के साथ एक नई स्वर्णिम पृष्ठ को रचेगा। श्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की जनसभा मे भाग लेने के लिए बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता में उत्साह और उमंग का वातावरण है। इसलिए उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए आप सभी कार्यों में लग जाएं। प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के 4 फरवरी के कार्यक्रम की सूचना घर-घर जाकर देने का कार्य करें।

संगठन महामंत्री श्री कर्मवीर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के 4 फरवरी के धनबाद के कार्यक्रम की सफलता को लेकर आप सभी कार्यकर्ता पूरे मनोयोग से लगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ़ रहा है और उनके सरकार के कार्य की रोशनी देश के हर बूथों तक पहुंची है। पूरे देश का आशा और विश्वास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ है। निश्चित रूप से प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी का 4 फरवरी को धनबाद में होने वाला आगमन ऐतिहासिक सफल होगा।

बैठक का संचालन धनबाद जिला महानगर अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर सिंह ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन ग्रामीण अध्यक्ष श्री ज्ञान रंजन सिंहा ने किया।

बैठक में मुख्य रूप से धनबाद के सांसद श्री पशुपतिनाथ सिंह , राज्यसभा सांसद और प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू , प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा , गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, धनबाद के विधायक राज सिन्हा, बाघमारा के विधायक ढुल्लू महतो, निरसा की विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, पूर्व सांसद गिरिडीह रविंद्र पांडे, प्रदेश मंत्री गणेश मिश्रा, प्रदेश मंत्री सरोज सिंह, निवर्तमान महापौर चंद्रशेखर अग्रवाल, धनबाद लोकसभा के संयोजक सत्येंद्र कुमार, धनबाद लोकसभा प्रभारी सुरेश साहू , प्रदेश कार्य समिति सदस्य रागिनी सिंह, सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो की पत्नी श्रीमती तारा देवी , प्रदेश कार्य समिति सदस्य संजीव अग्रवाल, रमेश राही ,प्रियंका पाल सहित महानगर और ग्रामीण के वरिष्ठ नेता एवं मंडल अध्यक्ष इस बैठक में शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed