सभी तरह की दुकानों के न खोलने के आदेश पर आपत्ति
मनीष रंजन के रिपोर्ट
वैश्विक महामारी कोविड 19 की वजह से लाॅकडाउन पीरियड को अनलाॅक करने की प्रक्रिया झारखंड सरकार ने भी शुरू कर दी है । आज दुकान खोलने की अनुमति का जो आदेश मिला है उसमे कपड़ा, रेडीमेड, फोटोग्राफी, जूते, कॉस्मेटिक एवं गिफ्ट की दुकानों का कोई उल्लेख नहीं है। इन बातों को लेकर बैंक मोड़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव श्री प्रमोद गोयल ने कड़ी आपत्ति जताई है । इन सभी व्यवसाय से जुड़े लोग काफी विचलित हो गए है और लोग बहुत ज्यादा नुकसान के हालात में पहुंच जाएंगे। सरकार के आदेश में काफी असमंजसता है। उन्होंने राज्य सरकार से गुजारिश की है कि वो एक ऐसी लिस्ट जारी करे कि इस कोरोना काल में क्या क्या नहीं खोलना है तो ज्यादा बेहतर होगा। बैंक मोड सहित पूरे धनबाद के व्यापारी अब अपना धेर्य और संयम खो चुके है। उन्होनें बड़े स्पष्ट शब्दों में कहा है कि जब मारना ही है तो सरकार इसकी विधिवत घोषणा कर दे। अब व्यापारियों की ताकत , क्षमता और सहनशक्ति जबाव दे चुकी है।