47 क्षेत्र हुए कंटेनमेंट एवं बफर जोन से मुुुुक्त
अपर समाहर्ता सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री श्याम नारायण राम ने 47 क्षेत्र को कंटेनमेंट एवं बफर जोन मुक्त करने का आदेश दिया है।
तोपचांची : बेसर निवास चितरपुर, हरि मंदिर रोड सिंगडीह, कुबारी आमटांड खैरो पंचायत, लोको बाजार खेशमी, मुस्लिम टोला, पाकर बेड़ा।
एग्यारकुंड : सरिया पहाड़ी, चिरकुंडा।
बलियापुर : नियर बलियापुर चौक, नियर टीवीएस शोरूम, आरएमके 4 रंगा माटी नियर डीएवी पब्लिक स्कूल, आईएम टाइप सिंदरी।
झरिया : बाटा मोड़, भाटडीह रोड नियर मा जहूरा एंटरप्राइजेज, डिगवाडीह नंबर 10 न्यू कॉलोनी, हनुमान मंदिर बनियाहीर, ईदगाह मोहल्ला जोरापोखर, मांझी बस्ती डिगवाडीह, नियर जेलगोरा मदरसा, नियर टेलिफोन एक्सचेंज, सुरेंद्र कॉलोनी बोर्रागढ।
धनबाद : कॉल बोर्ड कॉलोनी हीरापुर, डॉक्टर कॉलोनी रोड सरायढेला, गांधी रोड नियर धर्मशाला बाबूलाल गली, पुलिस लाइन नियर ब्राइट पब्लिक स्कूल, रघुराज अपार्टमेंट नियर एजी चर्च स्कूल।
बाघमारा : बेहराकुदूर नंबर 117, लालचक, लेदिडुमर नंबर 116, निचितपुर नंबर 240, बगदाहा, बहियारडीह, करणपुरा, मुरलीडीह, लोहापट्टी।
कतरास : कतरास, सलानपुर नंबर 262।
निरसा : नगर परिषद चिरकुंडा वार्ड नंबर 2 में चार, नगर परिषद चिरकुंडा वार्ड नंबर 4 में दो, नगर परिषद चिरकुंडा वार्ड नंबर 7, नगर परिषद चिरकुंडा वार्ड नंबर 11, झिरका, भालखुरिया।
अपर समाहर्ता ने कहा कि इन कंटेनमेंट जोन के कोरोना संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ होकर 14 दिन के होम कोरेंटिन में अपने घर चले गए हैं। वर्तमान में इन क्षेत्रों में कोई भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं है।
कोविड-19 नियमावली के शासनादेशानुसार यदि कंटेनमेंट जोन में 14 दिवस तक कोई केस पॉजिटिव नहीं मिलता है तो उस कंटेनमेंट एवं बफर जोन को मुक्त किया जा सकता है।