4954 श्रमिकों का बनाया गया नया जॉब कार्ड
3701 श्रमिकों को उपलब्ध कराया गया काम
वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण अन्य राज्यों एवं जिलों से धनबाद जिले में लौटने वाले श्रमिकों में से 4954 श्रमिकों का नया जॉब कार्ड बनाया गया।
उप विकास आयुक्त श्री बाल किशुन मुंडा ने बताया कि वैश्विक माहमारी कोविड-19 के कारण वापस लौटेने वाले श्रमिकों में से 4954 श्रमिकों का नया जॉब कार्ड बनाया गया है। बाघमारा में 931, बलियापुर में 528, धनबाद में 227, एग्यारकुंड में 231, गोविंदपुर में 803, कलियासोल में 281, निरसा में 462, पूर्वी टुंडी में 389, तोपचांची में 624 तथा टुंडी में 478 का नया जॉब कार्ड बनाया गया है।
4954 श्रमिकों में से 3701 को काम उपलब्ध कराया गया है। बाघमारा में 963, बलियापुर में 410, धनबाद में 180, एग्यारकुंड में 223, गोविंदपुर में 94, कलियासोल में 281, निरसा में 108, पूर्वी टुंडी में 141, तोपचांची में 826 तथा टुंडी में 475 श्रमिकों को 3288 क्रियाशील योजनाओं में काम उपलब्ध कराया गया है।