5 जून से 10 जून तक महिला जनधान खाताधारियों को किया जाएगा भुगतान
11 जून के पश्चात भी कर सकते हैं राशि की निकासी
करना होगा शारीरिक दूरी का पालन
वित्त मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री जन धन योजना के महिला खताधारीयों के खातों में माह जून 2020 के 500/- रुपए की राशि का अंतरण होना है। कोविड-19 महामारी को देखते हुए शारीरिक दूरी बनाते हुए दिनांक 05.06.2020 से 10.06.2020 तक धनबाद जिले के लगभग 4.50 लाख महिला जनधान खताधारियो को भुगतान होना है।
करना होगा शारीरिक दूरी का पालन
उपायुक्त श्री अमित कुमार ने सभी खाताधारियों से अनुरोध किया है कि पैसे की निकासी हेतु बैंकों, ग्राहक सेवा केन्द्रों पर अनावश्यक भीड़ ना लगायें। कोरोना वायरस से बचाव हेतु शारीरिक दूरी का पूर्ण पालन करें, मास्क का प्रयोग अवश्य करें। यदि बहुत आवश्यकता हो तभी बैंक या ग्राहक सेवा केन्द्रों में जाकर पैसे की निकासी करें। स्वयं बचें एवं अपने परिवार तथा समाज को कोरोना वायरस से बचाएं। सभी खाताधारक का पैसा बिल्कुल सुरक्षित है।
अग्रणी जिला प्रबंधक श्री अमित कुमार ने बताया कि महिला खाताधारकों द्वारा इसका लाभ सभी बैंकों के नकद काउंटर, एटीएम, बैंक मित्र, ग्राहक सेवा केंद्र, पोस्ट ऑफिस, इंटरनेट बैंकिंग, डिजिटल बैंकिंग या मोबाईल बैंकिंग से लिया जा सकता है।
सुचारु रूप से भुगतान करने हेतु महिला पीएमजेडीवाई खाता धारकों के खाते की अंतिम संख्या 0 से 1 को 05 जून, 2 से 3 को 06 जून, 4 से 5 को 08 जून, 6 से 7 को 09 जून तथा खाते की अंतिम संख्या 8 से 9 वाले खाताधारकों को 10 जून को भुगतना किया जाएगा।
11 जून 2020 के पश्चात भी लाभुक अपनी बैंक शाखा या एटीएम से किसी भी दिन सुविधानुसार राशि प्राप्त कर सकते हैं।