5 महिला, 28 पुरुष ने दी कोरोना को मात

0

स्वस्थ होकर हुए कोविड 19 अस्पताल से डिस्चार्ज

स्वस्थ होने वालों में 13 साल का बच्चा, 71 साल के बुजुर्ग है शामिल

मंगलवार को 33 व्यक्ति कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए। सभी को कोविड-19 अस्पताल (सेन्ट्रल अस्पताल) से डिस्चार्ज किया गया। स्वस्थ होने वालों में पांच महिलाएं और 28 पुरुष शामिल है। इसमें एक 13 वर्षीय बच्चा, एक 15 वर्षीय बच्ची, 62, 67 तथा 71 वर्षीय पुरुष भी शामिल है।

इसकी जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री उमा शंकर सिंह ने बताया कि मंगलवार को कोविड-19 अस्पताल (सेंट्रल अस्पताल) से 33 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो गए। सभी को उनके घर भेज दिया गया है और वे 14 दिनों तक होम कोरेंटिन में रहेंगे।

उपायुक्त ने बताया कि 26 जुलाई को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती 33 व्यक्तियों का स्वाब सैंपल लिया गया था। टेस्ट के बाद सभी लोगों का रिपोर्ट नेगेटिव आया और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।

उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 अस्पताल में डॉक्टरों की टीम द्वारा सभी मरीजों का बेहतरीन इलाज किया गया। मरीजों में भी डॉक्टरों की हर सलाह एवं मार्गदर्शन का पालन किया। परिणामस्वरूप 33 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गए। सभी मरीजों ने इलाज के दौरान पॉजिटिव विचार रखें परिणामस्वरूप उपचार के बाद उनका कोरोना रिजल्ट नेगेटिव हुआ।

अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद सभी को हेल्थ किट प्रदान की गई। नोडल पदाधिकारी डॉ अलोक विश्वकर्मा ने सभी को घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनने, शारीरिक दूरी का पालन करने तथा नियमित रूप से दवाइयां एवं पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी। मौके पर डॉ अभिषेक भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *