556 वें प्रकाश पर्व के अवसर पर बड़ा गुरुद्वारा बैंक मोड़, धनबाद में हर्षोल्लास के साथ तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित होंगे

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट


धनबाद: कल दिनांक 13-11-2024 बुधवार को भव्य नगर कीर्तन झरिया कोइरीबांध गुरुद्वारा से सुबह 11:00 निकालकर रात्रि 7:00 बजे बड़ा गुरुद्वारा बैंक मोड़ पहुंचेगी ।

आज दिनांक 12-11-2024 को बड़ा गुरुद्वारा में प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए नगर कीर्तन के कन्वेनर सरदार गुरचरण सिंह माझा,को-कन्वेनर सतपाल सिंह ब्रोका ने कहा कि 13 नवंबर,बुधवार को निकलने वाले नगर कीर्तन की संपूर्ण तैयारियां कर ली गई है जिसमें फूलों से सजी पालकी साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज विराजमान रहेंगे। उनके आगे पाँच प्यारे , पाँच निशान साहिब , विभिन्न बैंड, कीर्तनी शब्दी जत्थे, विभिन्न स्कूलों के बच्चे, एनसीसी 36 बटालियन के कैडेट्स ,भुजंगी बच्चे एवं सिख मार्शल आर्ट गतका शहीद बाबा दीप सिंह जी अमरोहा उत्तरप्रदेश जो आकर्षण का केंद्र होगा एवं बाहों में बाज लिए निंहग सिंह।
यह भव्य नगर कीर्तन झरिया कोइरीबांध गुरुद्वारा से सुबह 11 बजे प्रारंभ होकर बाटा मोड़ , देशबंधु, मातृसदन ,मारवाड़ी पट्टी , लक्ष्मीणिया मोड़ , कतरास मोड़, बस्ताकोला, धनसार ,जोड़ाफाटक, शक्तिमंदिर, गुरुनानक पूरा, पानी टंकी, बिरसा मोड़ होते हुए बैंक मोड़ बड़ा गुरुद्वारा रात्री 7 बजे पहुँचेगी। इसके उपरांत गुरु का अटूट लंगर वितरण किया जायेगा ।

गुरुद्वारा के महासचिव तेजपाल सिंह प्रधान दिलज़ोन सिंह ने कहा कि धार्मिक दीवान के लिए उच्च कोटि के रागी जत्था भाई अमनदीप सिंह जी लुधियाना वाले एवं कथा वाचक डॉ हनवंत सिंह जी पटियाला वाले को आमंत्रित किया गया है जो अपने कीर्तन गायन एवं कथावाचक से मुख्य कार्यक्रम में श्री गुरु नानक देव जी की वाणियों एवं उनके जीवनी पर प्रकाश डालेंगे ।

दिनांक 14 नवंबर वृहस्पतिवार को गुरुद्वारा दीवान हाल में रात्रि 7:30 बजे से 10:00 बजे तक कीर्तन गायन एवं कथा उच्च कोटि के रागी तथा भाई अमनदीप सिंह जी लुधियाना वाले एवं कथा वाचक डॉक्टर हनवंत सिंह जी पटियाला वाले करेंगे उपरांत गुरु का लंगर वितरण किया जाएगा l

दिनांक 15-11-2024 को 556 वां श्री गुरु नानक देव जी महाराज जी का पावन प्रकाशपर्व गुरुद्वारा ग्राउंड के भव्य पंडाल में सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 तक मनाया जायेगा। इसके उपरांत गुरु का लंगर आतिशबाजी की जाएगी जिसमें उच्च कोटि के रागी जत्था एवं प्रचारक संगतों को निहाल करेंगे। इसके उपरांत अटूट लंगर वितरण होगा। पुनः रात्रि में धार्मिक दीवान रात्रि 7:30 बजे से 10:30 बजे तक गुरुद्वारा दीवान हाल में सजेंगे जिसमें उच्च कोटि के उपरोक्त रागी जत्था एवं कथावाचक प्रवचन के माध्यम से गुरु नानक देव जी की जीवनी पर प्रकाश डालेंगे उपरांत गुरु का लंगर एवं आतिशबाजी की जाएगी।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में कमिटी के महासचिव तेजपाल सिंह, प्रधान सरदार दिलज़ोन सिंह ग्रेवाल, तीरथ सिंह, राजेंद्र सिंह चहल, मनजीत सिंह, गुरुचरण सिंह माझा,सतपाल सिंह ब्रोका राजेंद्र सिंह, कमलजीत सिंह, दशमेश सिंह, हैप्पी सिंह आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *