56 कंटेनमेंट एवं बफर जोन में कर्फ्यू निरस्त
दं प्र सं की धारा 144 के तहत रहेगी निषेधाज्ञा
अनुमंडल दंडाधिकारी श्री राज महेश्वरम ने 56 कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन में कोविड-19 से ग्रसित व्यक्ति का मेडिकल रिपोर्ट नेगेटिव होने तथा ग्रसित व्यक्ति के संबंधियों एवं उन क्षेत्रों में किसी भी व्यक्ति के कोविड-19 पोजिटिव नहीं होने के कारण वहां तत्काल प्रभाव से कर्फ्यू को निरस्त करने का आदेश दिया है।
ये क्षेत्र हुए कर्फ्यू से मुक्त
झरिया के एनबीसीसी कॉलोनी नुनुडीह, अंबेडकर चौक सुदामडीह बागडीगी, बस्ताकोला नियर जामाडोबा फर्नीचर, फतेहपुर लेन, खपड़ा धौड़ा, पोद्दार पाड़ा नियर ब्राह्मण धर्मशाला, सोना पट्टी नियर गोविंदा स्वीट्स, तीसरा हॉस्पिटल नियर कॉलोनी, फुसबंगला मोड़ नियर शिव मंदिर।
बाघमारा प्रखंड में कांड्रा 320, मुरलीडीह 343, भीमकनाली, बड़ा पांडेयडीह, डुमरा, मोहलीडीह, महथाडीह, डुमरा साउथ, डुमरा लूतीपहाड़ी।
कतरास में मलकेरा 289, सलानपुर 262, कैलूडीह 258, अंगारपथरा 281, पचगढी बाजार दुर्गा हार्डवेयर, सलानपुर नंबर 262।
तोपचांची प्रखंड में हरिजन टोला सीधाबाद।
सिंदरी में नियर काली मंदिर नुनुडीह।
निरसा में पांड्रा तिवारी टोला, भालजोड़िया, विद्यासागर।
एग्यारकुंड में सरसा पहाड़ी आदर्श नगर, डीवीसी कॉलोनी काली पहाड़ी उत्तर, कुमारडुबी स्टेशन रोड।
बलियापुर प्रखंड में भिखराजपुर, छाता कुल्ही, मुकुंदा, कुंवरडीह, मुकुंदा नियर झारखंड मोड़, गोलमारा चांदकुइंया।
धनबाद में बरमसिया बस्ती रोड नियर हरिबोल मंदिर, हाउसिंग कॉलोनी नियर सूर्य क्लिनिक, केजी कुंज निवास लाहबनी नियर मां शीतला मंदिर, भिस्तीपाड़ा रोड नियर आशीर्वाद नर्सिंग होम, डीएस कॉलोनी, डॉ डी पी मुखर्जी भवन जेसी मल्लिक रोड, नुतनडीह बस्ती नियर प्रायमरी स्कूल।
गोविंदपुर प्रखंड में अमरपुर, गोडतोड़पा, गोविंदपुर मौजा 166, जयनगर, करमाटांड़, कुम्हारडीह, मोर पहाड़।
सिंदरी में डोमगढ।
पुटकी अंचल में बालूडीह, दुबराजपुर तथा मुनिडीह ऑफिसर कॉलोनी।
कर्फ्यू निरस्त करने के बाद भी यहा दं प्र सं की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगी।