59129 व्यक्तियों की सिवियर एक्युट रेस्पिरेटरी इन्फेक्शन सर्वे में की गई जांच

0

ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के प्रभाव को कम करने के उद्देश्य से उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद श्री उमा शंकर सिंह के निर्देश पर हर पंचायत में सीवियर एक्यूट रेस्पिरेट्री इनफेक्शन (एसएआरआई) सर्वे शुरू किया गया है। इसके लिए 2 टीम बनाई गई है। टीम ए द्वारा ग्रामीणों का एसएआरआई सर्वे तथा टीम बी द्वारा लोगों का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जा रहा है।

इसी कड़ी में आज विभिन्न प्रखंडों के 11422 घरों में 59129 लोगों का एसएआरआई सर्वे के तहत टीम ए ने प्ल्स ऑक्सिमिटर, थर्मल गन से जांच की। जांच के क्रम में 62 लोगो में बुखार, सर्दी, खांसी, 35 में ट्यूबरक्लोसिस, 522 में मधुमेह व सुगर, 481 व्यक्तियों में दिल की बीमारी के लक्षण मिले। वहीं टीम बी द्वारा 204 लोगों का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया।

सर्वे में बाघमारा में 4499, बलियापुर 3214, धनबाद 11863, एग्यारकुंड 4177, गोविंदपुर 4534, कलियासोल 2004, निरसा 8436, पूर्वी टुंडी 6179, तोपचांची 8789 तथा टुंडी प्रखंड में 5434 लोगों की जांच की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed