7 कंटेनमेंट जोन का निर्माण

0

कोरोनावयरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद श्री उमा शंकर सिंह के निर्देश पर अनुमंडल दंडाधिकारी श्री राज महेश्वरम ने पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।

यहां बना कंटेनमेंट जोन

वार्ड 44 – झरिया राज ग्राउंड, कतरास मोड़ के पास।
कंटेनमेंट जोन – उत्तर में खटाल, दक्षिण में रोड, पूरब में राज कंपाउंड, पश्चिम में निजी मकान।

गोविंदपुर प्रखंड – रतनपुर।
कंटेनमेंट जोन – उत्तर में सिद्धेश्वर महतो, दक्षिण में गोपाल हाडी, पूरब में परती जमीन, पश्चिम में डोमन रवानी।

वार्ड 24 – सरायढेला, गोविंदपुर मेन रोड, नियर पैट्रोल पंप।
कंटेनमेंट जोन – उत्तर में धनबाद गोविंदपुर मेन रोड, दक्षिण में पोद्दार इंटरप्राइजेज गोदाम, पूरब में पेट्रोल पंप, पश्चिम में ग्लास वर्ल्ड।

वार्ड 28 – एलआईजी क्वाटर नंबर 303, नियर दुर्गा मंदिर, हाउसिंग कॉलोनी।
कंटेनमेंट जोन – उत्तर में एलआईजी क्वाटर, दक्षिण में डॉ शेखर कुमार हाउसिंग कॉलोनी रोड, पूरब में एलआईजी क्वाटर, पश्चिम में डॉ शेखर कुमार हाउसिंग कॉलोनी।

वार्ड 33 मनईटांड, भवतारणी रोड।
कंटेनमेंट जोन – उत्तर में कल्लू यादव का घर, दक्षिण में राजू जी का घर, पूरब में जायसवाल जी का घर, पश्चिम में शंकर साव का घर।

वार्ड 26 – जेसी मल्लिक रोड, डॉक्टर डी पी मुखर्जी।
कंटेनमेंट जोन – उत्तर में विश्वकांत दुबे तथा शशिकांत तिवारी, दक्षिण में डॉक्टर डी पी मुखर्जी का घर, पूरब में जेसी मल्लिक रोड, पश्चिम में चंदन पाल का घर तथा मथुरा प्रसाद।

वार्ड 26 – जेसी मल्लिक रोड, बीजेपी ऑफिस के पास।
कंटेनमेंट जोन – उत्तर में मंदिर, दक्षिण में मनोज अग्रवाल का घर, पूरब में कृष्ण साव का घर, पश्चिम में जेसी मल्लिक रोड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *