877 रेल यात्रियों व 346 बस यात्रियों की जांच में शून्य मिले पॉजिटिव

0

कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के उद्देश्य से उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री उमा शंकर सिंह के निर्देश पर धनबाद रेलवे स्टेशन पर व धनबाद बस स्टैंड में कोरोना जांच शुरू की गई है।

इस क्रम में आज विभिन्न ट्रेनों से धनबाद आने वाले 877 यात्रियों व बस अड्डे पर 346 यात्रियों की जांच में शून्य यात्रि पॉजिटिव मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *